DEHRADUNUttarakhand

पेयजल निगम देहरादून में दो सूत्रीय मांगो को लेकर दिया सांकेतिक धरना, शासन से शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग

जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे के सदस्यों द्वारा अपनी दो सूत्री मांग

पेयजल विभाग को राजकीय विभाग बनाया जाए

देहरादून : USDDA द्वारा कराए जा रहे हैं समस्त पेयजल एवं सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखंड पेयजल निगम के माध्यम कराए जाए। उक्त कार्यों का रखरखाव/ संचालन एवं राजस्व वसूली संबंधी कार्य उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ही कराया जाए।

इसको लेकर पेयजल निगम मुख्यालय 11 मोहिनी रोड देहरादून में आज 10:00 बजे से अपरण 12:00 तक 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया। धरना स्थल पर उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा उक्त दोनों मांगो के संबंध में सरकार एवं शासन से शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की गई l

धरना कार्यक्रम में निम्नानुसार कर्मचारी उपस्थित रहे- रमेश बिंजोला, विजय खाली, अजय बेलवाल श्याम सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा, आनंद सिंह प्रेम सिंह नेगी पीसी पाठक रमेश सैनी ललित मोहन ज्योति रावत सीताराम मीरा देवी भाग्य रानी प्रताप सिंह चिरंजी लाल शाकंभरी भंडारी नरेंद्र माहेश्वरी नेगी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
Translate »