Uttar Pradesh

प्रदेश में सभी कर्मचारियों और पुलिस अफसरों के अवकाश पर लगी रोक

पुलिस अफसरों के अवकाश पर लगी रोक

26 जनवरी तक विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश

पुलिस कर्मियों,अफसरों को शत प्रतिशत ड्यूटी के निर्देश

सभी पुलिस कमिश्नर और SSP, SP को निर्देश जारी

DG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लखनऊ से संवाददाता सलमान : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि 26 जनवरी तक कोई भी अवकाश देय नहीं होगा।

उत्तराखंड के चार गांवों में अचानक लगा लॉकडाउन
उधर, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लग दी है। विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारी के अनुमोदन के बाद ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी।

Breaking : PCS अधिकारियों के तबादले , शैलेंद्र सिंह नेगी को बड़ी ज़िम्मेदारी
आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को यह निर्देश दिया भी दिया गया है कि वह दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों ड्यूटी के लिए भेजना शुरू कर दें।

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए 26 जनवरी तक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी किया है।

सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि 26 जनवरी तक दोनों अतिमहत्वपूर्ण आयोजनों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जाए।

अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से ही अवकाश दिया जाए। दोनों अवसरों पर ड्यूटी के लिए नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों को शतप्रतिशत संख्या में ड्यूटी पर भेजा जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश भी दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »