DEHRADUNUttarakhand

देहरादून सड़क हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर मौत

 

देहरादून : हरिद्वार रोड पर शास्त्रीनगर लेन-एक के बाहर तेज रफ्तार कार ने स्थानीय निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सुरेंद्र कई मीटर दूर छिटक गए। दूसरी तरफ बेकाबू कार सड़क किनारे डीजल पंप के पास की बाउंड्री से टकरा गई। जिसमें बाउंड्री वॉल ढह गई और कार का आगे का हिस्सा और टायर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के निवासियों ने सड़क पर लथपथ पड़े सुरेंद्र सिंह रावत को बगल के ही अरिहंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेहरू कालोनी पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 52 वर्ष शास्त्रीनगर में ही रहते थे। वह देर रात बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही लेन नंबर एक के सामने वाले कट को पार कर रहे थे, तभी जोगीवाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार (यूके – 07AU – 0950) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

SSI नेहरू कॉलोनी योगेश दत्त ने बताया कि कार चालक की पहचान सुनील नेगी के रूप में हुई है जो कि पौड़ी शहर का रहने वाला है और संविदा पर नौकरी करता है। सुनील नेगी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सुनील नेगी ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »