DEHRADUNUttarakhand

देहरादून में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान, ये रहेगा

देहरादून : देहरादून में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान देेेेखिए। ये रहेगा देखिए….

रुट डाइवर्ट प्लॉन….

आज जनपद देहरादून में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान निम्नवत रहेगा

डायवर्ट समय – 15.00 बजे से
 नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।
 इसी प्रकार ऋषिकेश की ओर देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।
 कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।
 पोंटा / विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके / डायवर्ट किये जायेंगे ।
 देहरादून शहर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लीवाला से बसंत विहार की ओर भेजे जाएंगे ।

देहरादून पुलिस की अपील / अनुरोध –
सभी वाहन चालक / स्वामियों से अनुरोध है कि दिनांक 27/10/2023 को कैंट रोड / राजपुर रोड / ई0सी0 रोड/ रिस्पना / विधानसभा/ रेसकोर्स क्षेत्र / मार्ग का प्रयोग कम से कम करें। असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »