UTTARAKASHIUttarakhand
उतरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर
उत्तरकाशी से अनिल रावत : : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू थाने के पास चलती बोलेरो संख्या UA-07T- 2034 पर अचानक पहाड़ी से पत्थर आकर गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन में गुजरात के 06-07 यात्री सवार थे, जो गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। वाहन में चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। धरासू थाना पुलिस मौके पर है। यात्रियों को दूसरे वाहन से गंगोत्री भेजा जा रहा है।