DEHRADUNUttarakhandweather

Weather Alert : उत्तराखंड के सात जनपदों में तेज बारिश का अलर्ट

देहरादून : मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ बरसा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है साथ ही मौसम विभाग ने कहा है. इस दौरान कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्ष भी हो सकती है.

इसके अलावा अन्य जनपदों में कोई खास मौसम का परिवर्तन नहीं देखने को है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक नैनीताल में 136 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है जबकि ज्योलीकोट में 88.5 हल्द्वानी में 99.5 चोरगलिया में 44 टनकपुर में 46.5 जौलजीबी में 52.5 बस्तियां में 29.5 डीडी हार्ड में 27.5 धारचूला में 18.5 तथा मसूरी में 16 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिपोर्ट की है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है।

खासतौर पर देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिन तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा।

खासतौर पर देहरादून और पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बुधवार को भी देहरादून के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।।

Related Articles

Back to top button
Translate »