देहरादून से दिल्ली जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त
देहरादून : देहरादून से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज बस के ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ी गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर नाली के ऊपर चढ़ गई। बस में लगभग 15-20 सवारियां मौजूद थी। ड्राइवर समेत दो सवारियों को हल्की छोटे आई हैं। दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
आज सुबह करीब 4.45 बजे 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। चंद्रबदनी चैक मारुति सुजुकी शोरूम के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन की बस जो आईएसबीटी से दिल्ली जा रही थी, सड़क से उतरकर नाली के ऊपर चढ़ गई थी।
मौके पर मौजूद लोगों और कंडक्टर ने बताया कि बस को ड्राइवर राहुल चला रहा था।
ड्राइवर कि अचानक तबीयत खराब होने से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाली के ऊपर चढ़ गई। बस में लगभग 15-20 सवारियां मौजूद थी, जिसमें से एक सवारी महेंद्र को हल्की छोटे आई हैं। बस चालक को भी चोट आई हैं। दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इंद्रेश हॉस्पिटल पहुंचाया गया।