देहरादून : यहां चोरो ने एसबीआई के एटीएम से उड़ा ली सारी नकदी
देहरादून : एक बार फिर से चोरों ने पुलिस को चुनौती दी। बीते दिन देहरादून के हर्रावाला में चोरो ने एसबीआई का एटीएम से सारी नकदी उड़ा ली।
बता दें कि गौरव कुमार पुत्र स्व0 राकेश कुमार निवासी नेटवर्क सपोर्ट मैनेजर FSS,कल्पतरू पार्क, यूनिट ने डोईवाला में शिकायत दी कि रात में अज्ञात चोरों ने हर्रावाला में स्थित एसबीआई एटीएम काटकर एटीएम में रखा कैश चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर थाना डोईवाला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Big Action : शासन ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्तीय अधिकारी को हटाया! निदेशालय में किया संबद्ध
हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि एटीएम से चोरों ने कितनी नगदी उड़ाई है लेकिन चोरी की गई धनराशि के संबंध में एटीएम को मेंटेन करने वाली एजेंसी ने बताया कि वह अपने सिस्टम पर विवरण चेक कर चोरी गई धनराशि का विवरण अलग से उपलब्ध कराएंगे।