Dehradun: आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बड़ी कार्यवाही या लगातार जारी है उत्तराखंड शासन के वित्त विभाग में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित जैन को हटाते हुए उन्हें कोषागार निदेशालय मे संबद्ध कर दिया है।
Big News : उत्तराखंड- इस अधिकारी पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश जारी
उत्तराखंड शासन वित्त अनुभाग के उप सचिव गजेंद्र सिंह कफलिया के हस्ताक्षरों से उन्हें हटाया गया है। उनके पास वर्तमान में नगर निगम देहरादून के वरिष्ठ वित्त अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार है। इससे पहले इनका ट्रांसफर पर्वतीय जिले के लिए किया गया लेकिन उन्होंने वहां पर ज्वाइन नहीं किया था।
आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह सरकार की एक बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अवैध रूप से नियुक्ति पाने वाले 4 लोगों में से 2 के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
कुलसचिव के निजी सहायक विवेक जोशी और सहायक लेखाकार अनिल बेलवाल को भी हटाया गया है जबकि चंद्रमोहन पैन्यूली और दीपक कुमार के खिलाफ कार्यवाही चल रही है।