RUDRAPRAYAGUTTARAKHANDUttarakhand

आज श्री केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी! सुनें क्या बोले DGP.?

 

केदारनाथ धाम यात्रा मौसम अलर्ट के बाद स्थगित! धाम में बर्फबारी जारी

धाम में बर्फबारी जारी, बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धामों पर चेतावनी! जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। जबकि, गंगोत्री-यमुनोत्री, और बदरीनाथ यात्रा जारी रहेगी। आईएमडी के उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 3 मई को अलर्ट जारी किया है।

Video सुनें

https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2023/05/344595265_603466801735067_6785519666480474360_n-1.mp4

प्रिय यात्रियों, आज भी श्री केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं। केदारनाथ में मौसम की स्थिति ऐसी नहीं है कि तीर्थयात्री यहां रुक सकें, इसलिए केदारनाथ धाम में मौजूद सभी तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कल के लिए एडवाइजरी का इंतजार करें क्योंकि आज भी भारी बर्फबारी की संभावना है।

हादसा: यमुनोत्री जा रही बस हादसे का शिकार, बाल बाल बचे तीन दर्जन तीर्थयात्री

समस्त देशवासियों को केदारपुरी केदारनाथ जी से प्रातः वंदन। दूसरे फोटो में पीछे ऊंचाई पर भैरों जी का मंदिर दिखाई दे रहा है। आज प्रातः भी बर्फबारी जारी है । आज taps में पानी भी नहीं आ रहा है , सब बर्फ बन चुका है। आज के लिए भगवान से प्रार्थना है कि ये मौसम का हाई अलर्ट का दिन सकुशल बीत जाए ।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान केदारनाथ धाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदारनाथ मंदिर परिसर में धान की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात पुलिस बलों से संवाद किया। फिर भी पुलिस कार्मिकों को कैलोरी युक्त पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड में मौसम अलर्ट और केदारनाथ धाम में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए बुधवार 03 मई को यात्रा पर 100 फीसदी रोक के निर्देश दिए हैं। किसी भी तीर्थ यात्री को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे के बाद केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया। मौसम ठीक होते ही यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड में 2 और 3 मई को मौसम खराब होने के चलते तीर्थ यात्रियों से पहले ही आग्रह किया गया था, लेकिन तीर्थ यात्री धामों में पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को धाम की ओर तीर्थ यात्रियों को जाने दिया गया है, लेकिन 03 मई बुधवार को केदारनाथ धाम में रुकना संभव नहीं है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सोनप्रयाग और गौरीकुंड पर तीर्थ यात्रियों को रोक दिया जाएगा। किसी भी तीर्थ यात्री को धाम की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

केदारनाथ दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कि मंगलवार को दोपहर बाद ऋषिकेश और श्रीनगर से आने वाले यात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ठहरने को कहा गया है।यहां से केदारनाथ आने वाले यात्रियों को शहरों में ही रहने को कहा गया है।

उन्होंने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कि वे बुधवार को पुलिस का पूरा साथ दें ताकि किसी यात्री को यात्रा में कोई भी परेशानी न उठानी पड़े। मौसम खराब है इसलिए बुधवार को केदारनाथ की चढ़ाई कतई न चढ़ें। मौसम ठीक होते ही यात्रा संचालित कर दी जाएगी।

गंगोत्री-यमुनोत्री, और बदरीनाथ जा रहे यात्री अलर्ट रहें। उत्तरकाशी और चमोली जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित ऊंचाई तथा निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले 72 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश के चलते जिले में ठंड काफी बढ़ गई है। बारिश के चलते जन-जीवन खासा प्रभावित हो गया है।

उधर, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। जिला प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को ज्यादा बारिश होने पर अलर्ट रहने को कहा है। मंगलवार को भी धामों में दिनभर बारिश का सिलसिला चला। पिछले तीन दिन रुक-रुक बारिश के कारण मई भी लोग कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में खराब मौसम के बीच चारधाम यात्रा के प्रभावित होने के आसार हैं। हालांकि अभी तक दोनों धाम की यात्रा निर्बाध रूप से चल रही है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने यात्रियों को अलर्ट करते हुए ज्यादा बारिश होने पर यात्रा न करने की सलाह दी है।

बारिश के बावजूद हालांकि तीर्थयात्री बड़ी संख्या में धामों का रूख कर रहे हैं। बारिश के बीच उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को भी हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बारिश लगातार हो रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि खराब मौसम के बीच यात्रियों को फिलहाल धामों के दर्शन से रोका नहीं जा रहा है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान केदारनाथ धाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदारनाथ मंदिर परिसर में धान की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात पुलिस बलों से संवाद किया। फिर भी पुलिस कार्मिकों को कैलोरी युक्त पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मंदिर में संबंधित ड्यूटियों को सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जाए। किसी प्रकार की भी वीआईपी ड्यूटी इत्यादि होने पर रूटीन की प्रभावित ना होने पाए।

इस दौरान उनके द्वारा यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी संवाद स्थापित कर उनके अनुभव जाने गए तथा केदार नाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वह मौसम पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा करें। जिन लोगों को हृदय रोगों की समस्या बीपी की समस्या है। उनको अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता भी बताई गई।

कहा गया कि उत्तराखंड पुलिस श्रद्धालुओं की शुभयात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा विवेक कुमार,पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, चौकी प्रभारी केदारनाथ सहित निरीक्षक गड़वे धाम में तैनात पुलिस बल मौजूद रहा,वहीं दूसरी ओर भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर शासन व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को ऋषिकेश और श्रीनगर में ही रोका गया है।सोनाप्रयाग,गौरीकुंड में यात्रियों से चढ़ाई न करने की भी अपील की गई।

केदारनाथ धाम यात्रा में बारिश के बीच यात्रा जारी है।मंगलवार को 24 घंटे में दाम में 10588 श्रद्धालु पहुंचे,जबकि कपाट खुलने के बाद से धाम में 60855 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इनमें से 30327 पुरुष,21952 महिलाएं और 1576 बच्चे हैं।बदरीनाथ धाम में अभी तक 674 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है,वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में कपाट खुलने के बाद से कुल 1.41 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »