UttarakhandUTTARAKHAND

मसूरी : कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए किया गया मॉक ड्रिल

मसूरी -रिपोर्टर,,,सतीश कुमार : देश में बढ़ते कोरोना वायरस संकट को देखते हुए आज उप जिला चिकित्सालय मसूरी में सभी तैयारियां का जायजा लिया गया और मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की गई जिस प्रकार से देश में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। उसको लेकर प्रशासन ने सभी चिकित्सालय में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं। इसी को लेकर आज उस जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल किया गया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।

दुःखद: पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 3 बच्चों के दुर्घटना में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है ।

आज उप जिला चिकित्सालय मैं व्यवस्थाओं की जांच की गई है। जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ने पर किस प्रकार से आने वाले मरीजों दवाएं और ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा उसके बारे में अस्पताल के उच्च अधिकारियों ने जानकारी दी है।

Chardham Yatra 2023: एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग फुल

वही उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन से लेकर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। यदि कोरोना वायरस का संकट गहराता है तो अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है इसी को लेकर आज मॉक ड्रिल भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »