बड़ी खबर: G-20 के लिए पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत! देखें तस्वीरें
Big news: Foreign guests started arriving for G-20, a warm welcome at the airport! view photos
रुद्रपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: जी 20 की बैठक हेतु आज दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके पहुंचने पर टीका लगाया गया। छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल रेडिशन के लिए रवाना हुए।
G-20 Summit Uttarakhand: रामनगर में इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं
जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दाे, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं।