DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी खबर: CM धामी आज हल्द्वानी दौरे पर, यह है कार्यक्रम

Big news: CM Dhami on Haldwani tour today, this is the program

हल्द्वानी:- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 मार्च (मंगलवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी स्टेट हैलीकॉप्टर से मंगलवार को अपराह्न 3ः30 बजे डिग्री कालेज रामनगर पहुंचकर 3ः35 बजे गर्जिया देवी मन्दिर पहुचेंगे।

रोडवेज में किराया बढ़ाने को लेकर आया परिवहन मंत्री चंदन राम दास का बयान

धामी सायं 5 बजे गर्जिया मन्दिर से प्रस्थान कर डिग्री कालेज हैलीपैड से गौलापार हैलीपैड को प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री धामी 5ः45 बजे गौलापार हैलीपैड से प्रस्थान कर सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »