DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhandweather
आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहने के संकेत, हिमस्खलन की चेतावनी
Signs of dry weather in the coming week, warning of avalanches
रिपोर्टर रजत कुमार: मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहने के संकेत है, पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस बढ़ने के कारण अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पिघलने के आसार है जिसके चलते उत्तराखंड की नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के संकेत मौसम विभाग ने जताए हैं।
गैरसैण को लेकर धामी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला
मौसम वैज्ञानिक ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर एवलांच की स्तिथि बनती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है लिहाजा सिस्टम को सतर्क रहने के लिए अगाह भी किया गया है,
*बाइट–विक्रम सिंह(निदेशक)मौसम विभाग*