सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने जोशीमठ में भूस्खलन से प्रभावित को बांटी राहत सामग्री
Sewa International Uttarakhand distributed relief material to the affected by landslides in Joshimath
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : जोशीमठ भूधंसाव में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने राहत सामग्री का वितरण किया। सेवा इन्टरनेशनल के प्रबंधक मायाधर साहू ने बताया कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने जोशीमठ के दोडिल सुई सुनील वेदवेदांग गुरूद्वारा समेत 150 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण किया गया आपदा की इस घड़ी में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड प्रभावितों को हर सम्भव मदद की जायेगी।
बड़ी खबर: शिक्षा विभाग में इन अधिकारियों के पदोन्नति को लेकर UPDATE
आपको बता दें कि सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड 2013 से चमोली एवं रूद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में आपदा प्रबंधन समेत अन्य स्वरोजगार योजना पर काम कर रही है । इस अवसर पर नीमा तड़ियाल शकुन्तला डोभाल पुष्पा रघुबीर नेगी ने सहयोग किया।