DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

उत्तराखंडः पहली बार हादसे के बाद आया क्रिकेटर ऋषभ पंत का रिएक्शन

Uttarakhand: Transfer of inspector and sub-inspectors! see list

सड़क हादसे के बाद सोमवार को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने पहली बार रिएक्शन दिया। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि उनके पैर की सर्जरी सफल रही है और अब उनकी वापसी का सफर शुरू हो चुका है। साथ ही पंत ने हादसे के समय मदद करने वाले दो युवकों रजत और नीशू को भी ट्वीट कर धन्यवाद कहा।

हरिद्वार: जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर लगाई गैंगस्टर

उन्होंने लिखा हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन इन दो नायकों का बहुत धन्यवाद जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और मेरा साथ दिया।

उत्तराखंड: निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले! लिस्ट देखें

गौरतबल है कि रूड़की लौटते समय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर डिवाइडर से टकरकर हाईवे के दूसरी तरफ जा पहुंची थी। हादसे के बाद कार में भयंकर आग लग गई थी।

हल्द्वानी: RTO में कमिश्नर का छापा! कॉमन सर्विस सेंटर सील

हादसे के बाद पुरकाजी निवासी रजत और नीशू ने ही घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की सबसे पहले मदद की थी। इसके बाद उन्होंने मैक्स अस्पताल पहुंचकर पंत का हालचाल भी जाना था और ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने बताया कि वे उस दिन सुबह काम पर जा रहे थे।

उन्होंने तत्काल घायल ऋषभ पंत को अपनी चादर ओढ़ाई और उनके सिर पर कपड़ा बांधा। ताकि, माथे पर लगी चोट से खून का रिसाव न हो। तभी हरियाणा रोडवेज की बस आ गई। चालक-परिचालक ने तत्काल इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इस बीच तक उन्हें नहीं पता था कि घायल युवक क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »