देवभूमि मीडिया ब्यूरो– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज बड़ा फैसला किया है। स्नातक परीक्षा स्तरीय, वन दरोगा सचिवालय रक्षक की परीक्षा दोबारा कराई जाएंगी।
बता दे कि इन परीक्षाओं में नकल होने की बात सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही है। स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा परीक्षा व सचिवालय रक्षक परीक्षा में स्पेशल टास्क फोर्स की विवेचना के दौरान उक्त परीक्षाओं में प्रश्न पत्र पढ़ाने एवं “अन्य अनुचित साधनों के प्रयोग के मामले प्रकाश में आये है, जिसके पुष्ट प्रमाण भी प्राप्त हुए हैं।
इसके अतिरिक्त कई अन्य अभ्यर्थी भी इन प्रकरणो में सम्मिलित हुए होंगे, इसकी संभावना है। इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त परीक्षाओं की पवित्रता दूषित हुई है। अभ्यर्थियों के मध्य विभेद (Segregation) करना संभव नहीं है, इसलिए दुबारा से पेपर करवाने का निर्णय लिया गया है l