
एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भारत और हांगकांग आमने-सामने।
यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम का मुकाबला हांगकांग से होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
खास बात यह है कि चार साल पहले भी इसी स्टेडियम में यह दोनों टीमें टकरा चुकी हैं. तब भी एशिया कप के ग्रुप स्टेज में ही यह टीमें आमने-सामने थीं. एशिया कप 2018 का चौथा मैच भारत और हांगकांग के बीच खेला गया था और इस बार भी एशिया कप का चौथा मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जाना है. अंतर सिर्फ इतना है कि तब एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा था और इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
एशिया कप 2018 के उस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उम्मीद थी की हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 400 रन तक टांग देगी लेकिन ऐसा हो न सका. हांगकांग के गेंदबाजों ने अच्छी रणनीति के साथ गेंदबाजी की और भारत को 285 रन पर रोक दिया.
हांगकांग की सलामी जोड़ी का एतिहासिक प्रदर्शन
हांगकांग की बल्लेबाजी की बारी आई तो इस टीम की सलामी जोड़ी ने भारत के होश ही उड़ा दिए. निजाकत खान (92) और अंशुमान राथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़ डाले. एक वक्त तो ऐसा लगने लगा था कि यह दोनों बल्लेबाज ही कही हांगकांग को जीत न दिला दें। अंत में हांगकांग की पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मैच महज 26 रन से जीता था. यानी बीच में अगर एक या दो ओवर भी हांगकांग के पक्ष में चले जाते तो मैच का नतीजा पलट सकता था.