Uttar Pradesh

योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव पास

कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए. बैठक के स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी मिली. इस बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी, नगर विकास के कई प्रस्तावों और कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी दी गयी है.

जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की निधि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मंजूरी, पर्यटन विभाग द्वारा- इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा 10 विभागों को ईको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड में समन्वयित करने का निर्णय लिया गया. नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी दी गयी. प्रतापगढ़ की मान्धाता और जौनपुर की मुगरा बादशाहपुर को नगर पंचायत बनाया गया. वहीं औद्योगिक विकास (डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के सम्बंध में प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी.

इस बैठक में योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल हुए. योगी सरकार के 100 दिनों के कामकाज के बाद आगामी छह महीने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई. साथ ही मंत्रियों के जिलों में हुए दौरे को लेकर चर्चा की गयी और आगामी कार्य योजना बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाने को लेकर बात की गयी. मंत्रियों से जिलों के दौरे के दौरान अनुभव जाना गया, ताकि शासन के कामकाज को आगे चलकर और पारदर्शी बनाया जा सके.

Related Articles

Back to top button
Translate »