HARIDWAR

रुड़की में लक्सर-लंढोरा मार्ग पर आज सुबह एआरटीओ रुड़की का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।🎥

  • उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की में लक्सर-लंढोरा मार्ग पर आज सुबह एआरटीओ रुड़की का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

  • हादसे में एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान समेत स्टाफ के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। पुलिस के अनुसार,एआरटीओ अपनी टीम के साथ सुबह करीब 4 बजे चेकिंग पर निकले थे,आज सुबह लक्सर-लंढोरा (रुड़की, हरिद्वार) मार्ग पर एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान अपनी टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे। बताया गया कि जैसे ही उनकी गाड़ी लंढोरा के करीब पहुंची तो उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और वाहन सीधे डंपर से टकरा गया।

 

हादसे की सूचना पर आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।
इस हादसे में एआरटीओ समेत पूरी टीम घायल हो गई। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार करने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। हादसे में एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, कांस्टेबल लक्ष्मण, राकेश थपलियाल एवं नीरज घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »