ENTERTAINMENT
‘लोक संस्कृति सम्मान दिवस’ के रूप मे मनाई गई सुप्रसिद्ध लोकगायक व जनकवि हीरा सिंह राणा की 77वी जयंती


नई दिल्ली। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक व जनकवि हीरा सिंह राणा का 77वा जयंती समारोह ‘लोक संस्कृति सम्मान दिवस’ के रूप में भव्य आयोजन कर मनाया गया। उत्तराखंड के अनेकों प्रवासी जनो के सहयोग से पश्चिमी विनोद नगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण मे इस अवसर पर लोकगायक के जीवन पर्यन्त रचे-गाए गीतों व कविताओं पर प्रबुद्ध वक्ताओं ने लोकगायक के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाओं ने उनके जनगीत गाकर जयन्ती समारोह को सफल बनाया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.