UTTARAKHAND

उत्तराखंड में 7 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला , पूरी सूची देखिये

देवभूमि मीडिया ब्यूरो।

उत्तराखंड में 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

  • पीसीएस अधिकारी रामदत्त पालीवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक से हटाकर प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का अपर निदेशक बनाया गया है।
  • पीसीएस अधिकारी मोहम्मद नासिर से प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी के अपर निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और उन्हें कौशल विकास विभाग उत्तराखंड शासन का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
  • पीसीएस अधिकारी जगदीश लाल से हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है और उन्हें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।
  • पीसीएस अधिकारी प्रकाश चंद्र दुमका अब तक महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम के साथ-साथ सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनसे महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम देहरादून की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
  • पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय को अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संबद्ध किया गया था, अब उन्हें उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल देहरादून का महाप्रबंधक बनाया गया है।
  • पीसीएस अधिकारी विवेक राय से नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें उपायुक्त गन्ना काशीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • पीसीएस अधिकारी पारितोष वर्मा अब तक उपनिदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर तथा उपायुक्त गन्ना काशीपुर और क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल, पंतनगर, सितारगंज का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। उनसे काशीपुर गन्ना उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »