UTTARAKHAND
NIT सुमाड़ी में उत्तराखंड के छात्रों के लिए 50 फीसदी सीटें हुई सुरक्षित

स्टेट कोटा होता है 14 से 15 फीसदी होता है, लेकिन उत्तराखंड के लिए मिली विशेष छूट
एनआईटी स्टाफ के बच्चों के लिए 50 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बीते दिनों सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर के शिलान्यास के बाद उत्तराखंड के छात्रों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। NIT सुमाड़ी श्रीनगर में 50 फीसदी सीटें उत्तराखंड के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि NIT में 14 से 15 फीसदी स्टेट का कोटा होता है। उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां इसे बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से इस मसले पर बात हो चुकी है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से वार्ता में कहा कि एनआईटी का काम तकनीकी शिक्षा विभाग करेगा। इसकी डीपीआर जमा हो चुकी है। क्षेत्र में एक हेलीपैड बनना है। वर्ष 2022 तक ऋषिकेश से श्रीनगर तक रेल लाइन का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। जबकि 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंच जाएगी।