DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

उत्तराखंड में 288 पुल होंगे डबल लेन, यातायात होगा और भी सुगम

288 bridges will be double lane in Uttarakhand, traffic will be more smooth

देहरादून: वाहनों में सफर करने के दौरान मिलने वाले ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान रहता है। इसके पीछे का कारण सड़कों का चौड़ीकरण ना होना है। दरअसल उत्तराखंड राज्य की सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए 182 सिंगल लेन पुलों को डबल लेन करने का काम शुरू हो गया है। इसमें अहम पुलों के साथ चार धाम यात्रा और ट्रैफिक दबाव वाले पुल भी शामिल है।

बड़ी खबर : हथियार के बल पर देहरादून में दिनदहाड़े लूट, चार युवक आए…और

उत्तराखंड राज्य में सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है, साथ ही वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस समस्या को सरकार ने संज्ञान में लेते हुए सड़को के चौड़ीकरण पर फोकस कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी ट्रैफिक की दिक्कत सामने आ रही है। अधिकांश स्थानों पर पुल अपग्रेड ना होने के चलते सड़कों के चौड़ा होने के बावजूद भी ट्रैफिक की दिक्कत दूर नहीं हो पा रही है।

प्रदेश भर में 288 पुल ऐसे हैं जिनकी भार क्षमता कम होने के कारण ट्रैफिक संचालन में दिक्कत आ रही है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने 288 पुलो को अपग्रेड करने के लिए चिन्हित किया है। पहले चरण में 182 पुलों को डबल लेन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सरकार ने इन फूलों को अपग्रेड करने के लिए पहले चरण में 12 करोड का बजट जारी किया है।

दु:खद खबर : यहां जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो की मौत

प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि सामरिक महत्व, चारधाम यात्रा और ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए राज्य के 288 पुलों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। जिसके पहले चरण में 182 पुलों के लिए 12 करोड़ का बजट जारी किया गया है।

किस जिले में कितने पुल होंगे डबल लेन
अल्मोड़ा 47
चमोली 38
देहरादून 25
उत्तरकाशी 13
रुद्रप्रयाग 12
नैनीताल 11
चंपावत 10
पिथौरागढ़ 9
उधम सिंह नगर 8
पौड़ी 6
बागेश्वर 3

Related Articles

Back to top button
Translate »