HARIDWAR

जिला कारागार हरिद्वार में 200 कैदियों ने किया भोजन का बहिष्कार

देहरादून : जिला कारागार हरिद्वार में नए और कड़े  नियम का विरोध  सोमवार से शुरू कर दिया है। विरोध स्वरूप करीब 200 कैदियों ने दिन का भोजन ग्रहण नहीं किया है। इसके चलते जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार जेल में बैठकर षड्यंत्र रचने और वारदातों में जेल के अंदर मौजूद अपराधियों के नाम सामने आने पर आईजी जेल की और से सख्त नियम लागू किए हैं। 

नए नियम के तहत मिलाई के दौरान 30 मिनट की समयावधि को घटाकर 15 मिनट किया गया है। जबकि पहले होने वाली 8 मुलाकात को घटा कर दो कर दिया गया है। 

यह नियम सोमवार से लागू किए गए हैं। जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों से जिला कारागार हरिद्वार में कैदियों ने आक्रोश जताया था। बकायदा विरोध के चलते मांग पत्र जेल अधीक्षक बीपी पांडे को प्रेषित किया था। मांग को लेकर कोई सकारात्मक रुख अख्तियार नहीं होने पर सोमवार से कैदियों ने ग्यारह बजे दिए गए भोजन का बहिष्कार कर दिया। कुछ बंदियों की और से भोजन ग्रहण किया गया है। जेल अधीक्षक बीपी पांडे ने बताया कि खाना ना खाने वाले कैदियों की गिनती की जा रही है। फिलहाल ना खाने वालों की संख्या करीब 200 है। ईस बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »