CAPITAL

कैबिनेट की बैठक में लिए गए छोटे-बड़े 18 फैसले

देहरादून : शासकीय प्रवक्ता एवं मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की

वर्ग 4 एवं वर्ग 3 की भूमि का अलॉटमेंट का समय बढ़ाने सर्किल रेट तय करने को समिति बनी

मंत्री मदन कौशिक, यशपाल आर्य और मंत्री अरविंद पांडेय होंगे समिति में

राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण में अवैध कब्जाधारकों को हटाने पर मुआवजा मिलेगा

स्लाटर हाउस के लिए नगरपालिका पंचायत-नगरनिगम के अलावा सरकार भी प्रतिबंधित कर सकती है

कुम्भ मेला-2021 के लिए व्यवस्था में 31 पदों का सृजन को मंजूरी मिली

अप्रैल में प्रस्तावित वेलनेस सम्मिट-2020 के लिए CIA को पार्टनर बनाया जाएगा

खनिज भंडारण के अवैध मामले में डीएम के अलावा एडीएम भी सुनवाई कर सकेंगे

उत्तराखंड खनन नीति संसोधन को मंजूरी, 3 मीटर गहराई तक खनन की अनुमति

ऋषिकेश स्थित IDPL की 833 एकड़ भूमि वन विभाग के माध्यम से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की जाएगी

उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी

उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम का वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी

प्राविधिक सेवा में एनसीसी के सर्टिफिकेट को भी मान्यता दी जाएगा

शासकीय प्रवक्ता एवं मंत्री मदन कौशिक ने की कैबिनेट की ब्रीफिंग

VAT से सम्बंधित पुराने मामलों की सुनवाई के लिए 3महीने का समय बढ़ाकर 31मार्च 2020 तक किया

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वर्कचार्ज कर्मचारियों का लंबित वेतन 200करोड़ से अधिक देने के समय बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के लिए प्राइवेट कंसल्टेंसी की कैबिनेट की मंजूरी

मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाली कृषि भूमि के व्यावसायिक प्रयोग के लिए 143 करानी की जरूरत नहीं होगी

राष्टीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी

पौड़ी के जयहरीखाल में आवासीय विद्यालय खोलने को ट्रस्ट बनेगा

हंस फाउंडेशन 60:40 के रेशों में सहयोग करेगा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सीएम होंगे

मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय कमेटी बनी

स्टोन क्रशर के खनिज के दायरे का अध्ययन करेगी मंत्रिमंडलीय सब-कमेटी

Related Articles

Back to top button
Translate »