NATIONAL

हेलीकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगो की मौत की हुई पुष्टि , DNA जाँच से होगी शवों की पहचान

देवभूमि मीडिया ब्योरो । वरिष्‍ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें पत्नी के साथ सवार थे। भारतीय वायु सेना ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।वरिष्‍ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इसमें 14 लोग सवार थे।
सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें पत्नी के साथ सवार थे। भारतीय वायु सेना ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। कुछ घायल लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दे दी है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में हताहत कौन हुआ और एक कौन बचा है। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा। बताया जा रहा है कि हादसे पर पार्लियामेंट में सरकार कल बयान जारी करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित घर पर गए।
यहां पांच से सात मिनट रुकने के बाद वह अपने कार्यालय निकल गए। इसके बाद आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे। वहीं वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »