UTTARAKASHI
देखिये कैसे लकड़ी से डंडों से बने स्ट्रेचर पर गर्भवती को लेकर 12 किमी पैदल ही चल पड़े ग्रामीण


पुरोला (उत्तरकाशी) : कहने को दुनिया और देशों ने बड़ी उन्नति कर दी है लेकिन सच तो यह है कि आज भी पहाड़वासी आदम युग में जी रहा है या वह जीने को मज़बूर है। वहीं पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत एक बार फिर सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में मोरी ब्लाक के गंगाड़ गांव से ग्रामीण डंडों का स्ट्रेचर बना कर गर्भवती को लेकर 12 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचे ही थे कि अत्यधिक रक्तश्राव के चलते तब तक गर्भस्थ शिशु दम तोड़ चुका था। हालांकि महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.