12 IAS और सात PCS अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल

देहरादून : यूपी में उप चुनाव के परिणामों के बाद वहां चर्चाओं में आए आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को कुमाऊं का मंडलायुक्त बनाते हुए उत्तराखंड शासन में तैनात 12 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर दिया गया है। इसके साथ ही सचिवालय सेवा के दो और वित्त सेवा के एक अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीँ हाल ही में यूपी से आए आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को कुमाऊं का मंडलायुक्त बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी चंद्रशेखर भट्ट के पास थी। भट्ट के पास अब सिर्फ सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी बची है।
सचिव डी. सेंथिल पांडियन से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और गन्ना-चीनी विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। हरबंस सिंह चुघ से राजस्व विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। इसके स्थान पर उनको ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय को ग्राम्य विकास और ग्राम्य विकास आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव से प्रमोशन पाकर प्रभारी सचिव बने इंदुधर बौड़ाई को गन्ना चीनी, समान्य प्रशासन और पुनर्गठन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी सचिव बने विनोद प्रसाद रतूड़ी को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीँ हाल ही प्रभारी सचिव बने अशोक कुमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से औद्योगिक विकास, वाणिज्य एवं टैक्सटाइल, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, निदेशक राजकीय मुद्रणालय रुड़की और निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का प्रभार वापस ले लिया गया है। उनको सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर सचिव रणबीर सिंह चौहान से ऊर्जा, निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा (उरेडा) का प्रभार हटाते हुए उनको महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास और निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर सचिव सविन बंसल से ग्राम्य विकास और आयुक्त ग्राम्य विकास का प्रभार हटाते हुए उनको अपर सचिव वित्त के साथ-साथ निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास और निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) का प्रभार हटा लिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत बने रहेंगे।
सचिवालय सेवा के अपर सचिव टीकम सिंह पंवार से अपर मुख्य कार्यकारी निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग का कार्यभार हटा लिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव रमेश कुमार को प्रोटोकॉल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्त सेवा के भूपेश तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा और निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस अधिकारियों में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल की उप निदेशक रुचि मोहन रयाल को मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विश्वविद्यालय और अधिशासी निदेशक किच्छा चीनी मिल बनाया गया है। चमोली के मुख्य विकास
अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। किच्छा चीनी मिल की अधिशासी निदेशक दीप्ति सिंह को संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर आयुक्त कर, देहरादून हंसा दत्त पांडे को चमोली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी मोहम्मद नासिर का अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर तबादले को निरस्त करते हुए उनको देहरादून में अपर आयुक्त कर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के उप निदेशक शिवचरण द्विवेदी को टिहरी का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। आनंद श्रीवास्तव से आयुक्त गन्ना का पद भार वापस लेते हुए उनको निदेशक, कर्मचारी बीमा योजना, देहरादून की जिम्मेदारी सौंप गई है। श्रीवास्तव के पास श्रमायुक्त, हल्द्वानी का पदभार यथावत बना रहेगा।