EDUCATIONUTTARAKHAND

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का आज दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो–   बता दें कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज गुरुवार को दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में 328 छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन डिग्री वितरित की जाएगी। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि डिग्री और मेडल वितरित करेंगे।

प्रसिद्ध ढोलवादक सोहन लाल को विश्वविद्यालय डाक्टरेट की मानद उपाधि भी दे रहा है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है।

 

दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के स्नातकोत्तर उपाधिधारकों (सत्र 2021-22) और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के पीएचडी उपाधिधारकों को डिग्री वितरित की जाएगी। समारोह में डिग्री लेने के लिए पीएचडी के 82 और स्नातकोत्तर के 246 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »