राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने नारेबाज़ी कर किया प्रदर्शन
Congressmen protest against the cancellation of Rahul Gandhi’s membership
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट: आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रायवाला प्रतीत नगर बाजार में काली पट्टी बांधकर हाथ से बातें जोड़ों यात्रा का समापन किया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता अलोकतांत्रिक तरीक़े से रद्द करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया ।
पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोकुल चन्द ने कहा कि जिस प्रकार पुरे देश में राहुल गांधी जी के आवाह्न पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूरे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलाये जाने वाली यात्रा के तहत आज ऋषिकेश विधानसभा के रायवाला ब्लॉक में समापन किया गया साथ यात्रा के माध्यम से सभी को एक जुट होकर लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के विरोध में पदयात्रा कर दुकानों में पहुँचकर मल्लिकार्जुन खरहे, राहुल गांधी व करन माहरा का संदेश पत्र पहुंचाकर जागरूक करने का काम किया ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल व सतीश रावत ने कहा कि आज सत्तारूढ़ पार्टी ने पुरे देश में जाति धर्म का अंधविश्वास फैलाने का काम किया है उसको इस यात्रा के माध्यम से खत्म करने का कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया और कांग्रेस की विचार धारा जन जन तक पहुंचाने का काम किया और आगे भी किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्र विक्रम शाही व महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि आज पूरे देश को एक जुट होकर इस हिटलर सरकार से लड़ना चाहिये ताकि देश को टूटने से बचाया जा सके । ज़िला महासचिव अलका क्षेत्री व दीपा चमोली ने कहा कि देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल है केन्द्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिये ग़ैर क़ानूनी हथकंडे अपना रही है जिसके लिये वह किसी भी हद तक जाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसका हमें घोर विरोध करते हैं ।
G 20 में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का उत्तराखंडी स्टाइल में किया जाएगा स्वागत
पदयात्रा में श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, क्षेत्र बहादुर मल्ल, मंजूँ क्षेत्री, एककला देवी, गजेंद्र विक्रम शाही, अंशुल त्यागी, अंजली कश्यप, कोमल, शकुंतला देवी, रीता पुरी, गीता सिंह, गीता देवी, राजेश, संजय कश्यप, जितेंद्र त्यागी, विश्व मोहन सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, पिंटू प्रजापति, सतीश रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, क्षेत्र बहादुर मल, दीपक नेगी, संदीप खंतवाल, यशपाल पंवार, रवि राणा, हरभजन चौहान, दीपक कुमार, दर्शन सिंह नेगी, गोपाल दत्त जोशी, विश्वमोहन राणा, रवीन्द्र बिज्ल्वान, आदित्य झा, प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार, नीरज कुमार, दीवान चौहान, महेन्द्र कुट्टी आदि बढ़ी संख्या कांग्रेस जन मौजूद थे ।