Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री ने सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का स्वागत किया।

लखनऊ. आज 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. इस सदन को शुरू होने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री ने सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और लोकतंत्र के इस बड़े केंद्र विधानमंडल की इस कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा सदन शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा- सरकार जनहित से जुड़े, प्रदेश के विकास के लिए, गांव के विकास के लिए, किसानों के लिए, गरीबों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं और इनसे जुड़े किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है.
सीएम योगी ने सदन में मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सभी लोग मिलकर विधान मंडल की इस कार्यवाही को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने व सकुशल संपन्न करने में अपना योगदान देंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि विधान मंडल में भाग ले रहे सभी सदस्यगण अपने अनुभव व सकारात्मक ऊर्जा का लाभ प्रदेश की 24 करोड़ जनता को उपलब्ध कराएंगे.

 

Related Articles

Back to top button
Translate »