CAPITAL
पोर्च की छत के बाद अब नए ओपीडी ब्लॉक की गिरी सीलिंग

मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के नए ओपीडी ब्लॉक का मामला
उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम की कार्यप्रणाली कठघरे में
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
निर्माण एजेंसी की घोर लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी ने जहां पर लोहे के हुक लगाने थे, वहां पर तार के टुकड़े लगाकर जुगाड़ कर दिया। जिससे ये हादसा हुआ। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, निर्माण कंपनी पर पहले भी लापरवाही का आरोप लगते रहे हैं। इसके अलावा काम में ढिलाई को लेकर स्वास्थ्य सचिव भी यूपीआरएनएन के अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं। नई ओपीडी के बी-ब्लॉक और नए ओटी ब्लॉक का काम सुस्त गति से चल रहा है। जिसे नवंबर तक पूरा होना है।