ब्रिडकुल की लापरवाही से लटके चार पुलों के निर्माण कार्य, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

भटवाड़ी (उत्तरकाशी):
भटवाड़ी विकासखंड के नाल्ड कठूड़ क्षेत्र में ब्रिडकुल की लापरवाही से चार मोटर पुलों का निर्माण वर्षों से अधर में लटका हुआ है। पुलों का काम अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को बल्ली के सहारे पिलंग गाड को पार करना पड़ रहा है। कई गांव अब तक सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं, जबकि कई पुलों पर 20 से 30 फीसदी कार्य ही पूरा हुआ है।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ब्रिडकुल द्वारा निर्माणाधीन पुलों की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुल निर्माण की निर्धारित समय सीमा कब की समाप्त हो चुकी है, लेकिन काम अभी भी ठप पड़ा हुआ है।
पिलंग गांव के लिए चार साल से इंतजार
पिलंग गांव के पूर्व प्रधान अत्तर सिंह राणा ने बताया कि वर्ष 2022 में पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसे उसी साल पूरा होना था। लेकिन आज चार साल बाद भी पुल का 40 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण पिलंग गांव अब तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है।
सालंग और अन्य क्षेत्रों की स्थिति भी गंभीर
सालंग गांव में बने पुल के पिलर पर दरारें आने से ग्रामीणों में डर और संशय बना हुआ है। वहीं, बयाणा-डिडसारी और स्याबा मोटर मार्ग पर भी पुल निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुल तैयार नहीं होते, तब तक सड़क का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
डीएम से त्वरित कार्रवाई की मांग
गांव के अत्तर राणा, विपिन राणा, महेश पंवार, विजयपाल, विरेंद्र सिंह, रमेश और गजेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि ब्रिडकुल की लापरवाही के कारण उन्हें आवाजाही में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द कार्रवाई कर पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है।