मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के प्रयासों के बाद पहुंचे ऋषिकेश
AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में आवश्यक परीक्षण के बाद इन्हें भेजा जायेगा इनके गंतव्यों की तरफ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : बीते तीन -चार दिनों से दिल्ली सीमा के गाजीपुर में उत्तरप्रदेश के एक गेस्ट हाउस में उत्तराखंडी युवाओं को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र की कोशिश पर ऋषिकेश पहुंचा दिया गया है यहाँ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इनके आवश्यक परीक्षण किये जायेंगे उसके बाद इन्हें इनके गंतव्यों की तरफ भेजा जायेगा । ऋषिकेश पहुँचने पर बीते तीन दिनों से दिल्ली सीमा पर फंसे इस युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का धन्यवाद किया है ।
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद जैसे ही देश में लॉक डाउन की घोषणा हुई दिल्ली सहित देश के विभिन्न महानगरों में रोज़ी-रोटी की तलाश में गए उत्तराखंड के युवकों को भी अपने घरों की तरफ आना ही मुफीद लगा, सो एक साथ हजारों लोग उत्तराखंड की तरफ चल दिए लेकिन तब तक दिल्ली से उत्तराखंड की तरफ चलने वाले सभी परिवहन व्यवस्थाएं भी लॉक डाउन हो गयी और ये लोग दिल्ली में फंस गए ।इनमें से कुछ लोग तो अपने जान पहचान और रिश्तेदारों के यहाँ शरण लेने पहुँच गए लेकिन जिनका दिल्ली में कोई नहीं था वे खानाबदोश हो गये न उनके पास रहने की जगह ही थी और घर -गांव तक पहुँचने का कोई साधन ही ।
ऐसे में कुछ लोगों को दिल्ली सीमा पर उत्तरप्रदेश के एक गेस्ट हाउस में शरण दे दी गयी लेकिन उन्हें यहाँ उत्तराखंड में अपने गंतव्यों तक जाने की चिंता सताने लगी , वहीँ ऊपर से कोरोना के संक्रमण का ख़तरा भी इनपर मंडराने लगा । ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र तक जब इनकी समस्या पहुंची उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से बात कर उत्तरप्रदेश परिवहन की बस की व्यवस्था करवाई। कोरोना के संक्रमण के खतरे और अपने घरों को पहुँचने के उतावलेपन के बीच जब ये लोग ऋषिकेश पहुंचे तो ये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को धन्यवाद कहना नहीं भूले ।
ऋषिकेश एम्स में इनके स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जांच के बाद इनको इनके गंतव्यों तक पहुँचाया जायेगा। ऋषिकेश प्रशासन द्वारा उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है।