ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में आज सुबह लगभग 7 बजे एक युवक की सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय मृतक मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी प्रह्लादपुर दिल्ली कैंट अपने 2 दोस्तों 24 वर्षीय रवी सेठ व 19 वर्षीय अंकित मेहतो सहित दिल्ली से केदारनाथ धाम की तरफ जा रहे थे। रविवार की सुबह लगभग 7 बजे तीनों तोताघाटी में लघुशंका के लिए उतरे थे। बाकी दोनों दोस्त ऊपर की साइड गए और मृतक मिंटू सड़क की नीचे की साइड जाकर सेल्फी लेने लगा । सेल्फी लेते वक्त जमीन में बारिश की वजह से फिसलन होने के कारण मिंटू का पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में चट्टानों के बीच जा गिरा।
सूचना मिलने पर देवप्रयाग के एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के दोनों दोस्तों से पूछताछ की । एसडीआरएफ व पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।