बेरोजगार युवकों के आंदोलन में नया मोड़, आजादी–आजादी के नारे लगे
बेरोजगार युवकों के आंदोलन में नया मोड़, आजादी--आजादी के नारे लगे

खुफिया एजेंसियों और सरकार की चिंता बढ़ी
देहरादून। देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन में एक नया मोड़ आ गया है। इस आंदोलन में अब ‘आजादी…आजादी’ के नारे लगने लगे हैं, जिससे सरकार और खुफिया तंत्र की चिंता बढ़ गई है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती माइक पर ‘लड़ कर लेंगे आजादी’ के नारे लगा रही है और उसके आसपास के युवा साथी ताली बजा-बजाकर सुर में सुर मिला रहे हैं।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल और बॉबी पंवार समेत हजारों युवा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच और अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं। आंदोलन की लपटें देहरादून के अलावा अन्य शहरों और गांवों में भी फैलती जा रही हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अभी तक मुद्दा आधारित और शांतिपूर्वक चल रहा यह आंदोलन अब बाहरी तत्वों की घुसपैठ से प्रभावित हो सकता है। इससे युवाओं के असली मुद्दे पार्श्व में चले जा सकते हैं और आंदोलन का रुख बदल सकता है।
सरकार और खुफिया तंत्र अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये बाहरी तत्व कौन हैं और उनका मकसद क्या है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस आंदोलन का क्या रुख होता है और सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।