योगी आदित्यनाथ :बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया दौरा……
गंगा में उफान और बाढ़ के कारण वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में त्राहिमाम मचा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं। बता दे की गाजीपुर और चंदौली में हालात का जायजा लेने के बाद सीएम योगी वाराणसी पहुंचे।
मुख्यमंत्री एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकल गए। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद गोयनका विद्यालय में राहत सामग्री का वितरण किया। उनके साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कई विधायक भी मौजूद रहे। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की।
साथ ही गोयनका स्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर पहुंचे सीएम योगी ने लोगों से उनका हालचाल पूछा। बाढ़ प्रभावितों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार से उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। रहन-सहन एवं खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।