पौड़ी: यमकेश्वर -बनचूरी मार्ग पर मैक्स पलटने से तीन लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर
ऋषिकेश : शुक्रवार दोपहर पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में देहरादून से बनचुरी रहा मैक्स जीप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बाकी गंभीर रूप से घायलों को यमकेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर AIIMS रेफर किया गया है।
यह वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला। खाई में अत्यधिक झाड़ियां व तेज ढलान होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों की मुताबिक सात घायलों को निकाल कर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचुरी में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल अभी मृतकों में
- विक्रम सिंह वाहन स्वामी पूर्व फौजी, 62 वर्ष।
- जसपाल उम्र, 28 वर्ष।
- उषा देवी, 40 वर्ष।