Uttarakhand

एसडीआरएफ ने पर्वतीय व दुर्गम मार्ग पर निकाली माणा पास टू बद्रीनाथ चैलेंज रैली

एसडीआरएफ ने पर्वतीय व दुर्गम मार्ग पर निकाली माणा पास टू बद्रीनाथ चैलेंज रैली

देहरादून/चमोली। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 4th Himalayan High Altitude MTB Rally – Mana Pass to Badrinath Challenge का सफल आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जिला प्रशासन चमोली एवं स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन चमोली के साथ-साथ एसडीआरएफ उत्तराखण्ड की टीम द्वारा भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा रैली मार्ग पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल टीम व रेस्क्यू बल उपलब्ध कराए गए। पर्वतीय एवं दुर्गम मार्ग पर प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »