‘बिहार की महिलाओं की गरिमा पर हमला’—रेखा आर्या के पति के बयान पर महिला आयोग सख्त

उत्तराखण्ड।
बिहार राज्य महिला आयोग ने उत्तराखण्ड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहु द्वारा बिहार की महिलाओं के संबंध में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है। आयोग ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इससे बिहार की महिलाओं की गरिमा और स्वाभिमान को ठेस पहुँची है। आयोग का कहना है कि महिला कल्याण से जुड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा रही मंत्री के परिवार के सदस्य द्वारा इस तरह की टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार राज्य महिला आयोग ने उत्तराखण्ड सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने की मांग की है।
विषय:- मंत्री रेखा आर्या, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के पति गिरधारी लाल साहु द्वारा बिहार की महिलाओं के संदर्भ में दिया गया बयान पर अपने स्तर से कार्रवाई करने के संबंध में।
उत्तराखण्ड की मंत्री रेखा आर्या, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के पति गिरधारी लाल साहु द्वारा बिहार की महिलाओं के संदर्भ में दिया गया बयान अत्यंत शर्मनाक एवं निन्दनीय है। उनके इस बयान की “बिहार में लड़कियाँ 20-25 हजार रूपये में मिल जाती है” से बिहार की महिलाओं को गहरा आघात पहुँचा है तथा वे स्वयं को अपमानित महसूस कर रही है।
महिलाओं का प्रतिनिधित्व करनेवाला बिहार राज्य महिला आयोग, पटना इस बयान की घोर निन्दा एवं तीव्र भर्त्सना करती है। साथ ही आयोग का यह मानना है कि जिस परिवार में स्वयं रेखा आर्या जैसी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री निवास करती हो उसी परिवार के सदस्य द्वारा महिलाओं के प्रति इस प्रकार का आपत्तिजनक बयान दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार राज्य महिला आयोग, पटना इस बयान को बिहार की महिलाओं के स्वाभिमान पर सीधा आघात मानता है।

अतः अनुरोध है कि मंत्री रेखा आर्या, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के पति गिरधारी लाल साहु द्वारा बिहार की महिलाओं के संदर्भ में दिया गया बयान पर अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अविलम्ब अवगत कराया जाए।



