- -द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट ने आयोजित किया कार्यक्रम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की ओर से हरिद्वार रोड स्थित होटल साॅलिटेअर में आयोजित ‘डांडिया नाइट विद् गरबा रास 2018‘ कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवतियांे ने शानदार प्रस्तुतियां दी। संचालन सेलीब्रिटी एंकर नवाब ने ‘डांडिया नाइट विद् गरबा रास 2018‘ में अपनी एंकरिंग का जादू बिखेरा।
कार्यक्रम की शुरूआत द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर मीतू बंसल, साॅलिटेअर गु्रप आॅफ होटल के ओनर ऋषि बंसल व अन्य अतिथियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दूर्गा पूजा के साथ हुयी। तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है, अभी तो पार्टी शुरू हुयी है, ढ़ोलीदा, मैने पायल है छनकाई, पनघट में नाचे नाचे रे मधुबाला जैसे गीतों पर सभी लोग देर रात तक डांडिया फील में डूबे रहे।
आकर्षक व पारंपरिक परिधान पहनकर महिलाओं ने जमकर डांडिया रास किया। कभी डीजे, कभी डांडिया, कभी गरबा व कभी वेस्टर्न स्पेशल डांडिया तड़के के मिजाज में दूनाइट्स ने फुल मस्ती की। द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित डांडिया नाइट विद गरबा रास 2018 में पारिवारिक वातावरण के साथ सुरक्षा व सभ्यता के साथ जमकर डांस, म्यूजिक व फूड का भरपूर लुत्फ उठाते नज़र आए।
क्रिएटिव हब से दीपक भट्ट के क्लासिकल परफाॅर्मेंस व जु़ंबा एजुकेशन स्पेशलिस्ट आॅफ उत्तराखंड स्टीव फ्रैंक, पवन, एकलव्य, ममता, अमीषा, कमलप्रीत, सूरज, प्रियंका, मीनाक्षी व अन्य बच्चों ने वेस्टर्न डांस परफाॅर्म कर सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नेहरू कलोनी स्थित द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले सात वर्षों से लगातार ‘डांडिया नाइट विद् गरबा रास‘ आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर क्रिएटिव हब के कोरियोग्राफर व कोआॅर्डिनेटर पवन वालिया, इवेंट कोआॅर्डिनेटर रेनू गर्ग टीम मेंबर राॅनीक, जाॅन्टी व भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां उपस्थित रहे।