खरसाली में घास काटने गई महिला की पेड़ गिरने से मौत
एसडीआरएफ ने कठिन परिस्थितियों में बरामद किया शव

एसडीआरएफ ने कठिन परिस्थितियों में बरामद किया शव
उत्तरकाशी। जिले में घास काटने के लिए जंगल गई एक महिला के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
आज 04 सितंबर 2025 को खरसाली क्षेत्र से प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ जानकीचट्टी की टीम HC सुनील तोमर के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार एक महिला घास काटने के लिए जंगल गई थी, जहां अचानक पेड़ गिरने से उसकी मृत्यु हो गई।
घटनास्थल खरसाली से लगभग 3 किलोमीटर अंदर दुर्गम जंगल में था। एसडीआरएफ टीम ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद महिला के शव को सुरक्षित तरीके से जंगल से बाहर निकालकर सड़क मार्ग तक पहुँचाया और आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द किया। मृतका की पहचान रंजना पत्नी विनोद, उम्र 32 वर्ष, निवासी खरसाली के रूप में हुई।