RUDRAPRAYAGUttarakhand

भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

चिकित्सकों ने हाॅयर सेंटर किया रेफर 

रुद्र्रप्रयाग । बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत डमार गांव में एक वृद्ध महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाये, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे हायर सेण्टर के लिए रैफर कर दिया गया।
घटना शनिवार  प्रातः साढ़े नौ बजे के पास की है, जब डमार गांव की रूपदेई देवी पत्नी चन्दन सिंह उम्र 65 वद्र्दा चारापत्ती लेने जंगल की ओर जा रही थी। वह गांव से कुछ ही दूर नहर के पास पहुंची थी कि तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह घबरा गई, फिर साहस कर उसने ड्डाोर मचाया।

महिला के साथ उनका पालतू कुत्ता भी चल रहा था। भालू को देखकर कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते एवं महिला की आवाज से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के पहुंचने पर भालू महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक वह महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था।

ग्रामीण घायल महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सीएचसी के डाॅ गुलबहार ने बताया कि महिला के कान, चेहरे एवं कन्धे पर घाव हैं। कन्धे का घाव गहरा है। महिला की हालत को देखते हुए उसे हायर सेण्टर रैफर किया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »