भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल
चिकित्सकों ने हाॅयर सेंटर किया रेफर
रुद्र्रप्रयाग । बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत डमार गांव में एक वृद्ध महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाये, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे हायर सेण्टर के लिए रैफर कर दिया गया।
घटना शनिवार प्रातः साढ़े नौ बजे के पास की है, जब डमार गांव की रूपदेई देवी पत्नी चन्दन सिंह उम्र 65 वद्र्दा चारापत्ती लेने जंगल की ओर जा रही थी। वह गांव से कुछ ही दूर नहर के पास पहुंची थी कि तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह घबरा गई, फिर साहस कर उसने ड्डाोर मचाया।
महिला के साथ उनका पालतू कुत्ता भी चल रहा था। भालू को देखकर कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते एवं महिला की आवाज से ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के पहुंचने पर भालू महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक वह महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था।
ग्रामीण घायल महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सीएचसी के डाॅ गुलबहार ने बताया कि महिला के कान, चेहरे एवं कन्धे पर घाव हैं। कन्धे का घाव गहरा है। महिला की हालत को देखते हुए उसे हायर सेण्टर रैफर किया गया।