PAURI GARHWAL

महिला ने ईंट से मारकर की पति की हत्‍या, ग्रामीणों ने किया घर में ही कैद

महिला ने ईंट से पति के सिर पर वार कर दी उसकी हत्‍या 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी ।  गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव सीरों की एक महिला ने अपने पति की ईंट से मारकर हत्या कर डाली। ग्रामीणों ने आरोपित महिला को उसके घर के अंदर बंद कर दिया और इसकी सूचना राजस्‍व पुलिस को दी है।

सीरों ग्रामवासियों के अनुसार, तेजपाल (40 वर्ष) अपनी पत्‍नी के साथ गांव में रहता था। दोनों में रोज़ किसी न किसी बात को लेकर हमेशा झगड़े होता रहता था, लेकिन उनका बेटा दोनों के बीच पड़ कर मामला शांत करा दिया करता था।। शनिवार सुबह एक बार फिर दोनों में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इस बीच महिला ने अपने पति तेजपाल को धक्‍का दिया, जिससे वह आंगन में गिर गया और बेहोश हो गया।

इस पर महिला ने ईंट से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्‍या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपित महिला को घर के अंदर बंद कर दिया है। साथ ही इसकी सूचना राजस्‍व पुलिस को दे दी । ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्रवाही की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »