UTTARAKHAND

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आशीर्वाद से सुधांशु वत्स बने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

इस महत्वपूर्ण अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी (अध्यक्ष, पतंजलि योग पीठ), अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेंद्रप्रकाश जी (राष्ट्रीय संरक्षक, सनातन रक्षक परिषद, भारत), डॉ. साध्वी प्राची दीदी (फायर ब्रांड नेता, विश्व हिंदू परिषद), न्यूज़ 27 के प्रबंधक डॉ. लक्ष्मी नारायण जी, एवं महंत श्री रविन्द्र पूरी जी महाराज (संरक्षक, सनातन रक्षक परिषद) की उपस्थिति रही।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में सुधांशु वत्स को सनातन रक्षक परिषद का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, भारत नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी (अध्यक्ष, पतंजलि योग पीठ), अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेंद्रप्रकाश जी (राष्ट्रीय संरक्षक, सनातन रक्षक परिषद, भारत), डॉ. साध्वी प्राची दीदी (फायर ब्रांड नेता, विश्व हिंदू परिषद), न्यूज़ 27 के प्रबंधक डॉ. लक्ष्मी नारायण जी, एवं महंत श्री रविन्द्र पूरी जी महाराज (संरक्षक, सनातन रक्षक परिषद) की उपस्थिति रही।

श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति और उसकी रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताई और संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सुधांशु वत्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नियुक्ति सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।
सुधांशु वत्स ने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »