UTTARAKHAND
संतों और गुरुओं के आशीर्वाद से हरिद्वार से शुरू कर रहा हूँ 120 दिनों की देश के अन्य राज्यों की यात्रा : राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा

श्री नड्डा ने कुंभ पर गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे ‘महा अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ का किया शुभारंभ
निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्यों के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई भेंट
श्री नड्डा हरि की पैड़ी पर गंगा आरती में सपत्नीक हुए शामिल
[videopress CIQmJHjN]देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने अपनी देशव्यापी 120 दिनों की यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में संतो और गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर शुक्रवार को तब शुरू की जब वे हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे।
यहां आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी 120 दिनों की यात्रा शुरू कर रहा हूं, जहां मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए देश के सभी राज्यों की यात्रा करूंगा। मैं इस यात्रा को गुरुओं और संतों के आशीर्वाद के साथ शांतिकुंज से शुरू कर रहा हूं।




