श्री नड्डा ने कुंभ पर गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे ‘महा अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ का किया शुभारंभ
निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्यों के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई भेंट
श्री नड्डा हरि की पैड़ी पर गंगा आरती में सपत्नीक हुए शामिल
[videopress CIQmJHjN]
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने अपनी देशव्यापी 120 दिनों की यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में संतो और गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त कर शुक्रवार को तब शुरू की जब वे हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे।
यहां आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी 120 दिनों की यात्रा शुरू कर रहा हूं, जहां मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए देश के सभी राज्यों की यात्रा करूंगा। मैं इस यात्रा को गुरुओं और संतों के आशीर्वाद के साथ शांतिकुंज से शुरू कर रहा हूं।
यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने दीप प्रज्वलित कर दिया। कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या ने गायत्री मंत्र शॉल ओढ़ाकर और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की ओर से लिखित साहित्य को भेंटस्वरूप देकर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुंभ पर गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे ‘महा अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ का शुभारंभ किया। यह महा अभियान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार की ओर से चलाया जा रहा है। जिससे जनमानस कुंभ का पुण्य अपने अपने घरों में ही प्राप्त कर सकें। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शांतिकुंज की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक भागीरथ प्रयासों से अवगत कराया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां कुछ देर संतों से मुलाकात के बाद शुक्रवार सायं वे हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा उत्तराखंड में अपने चार दिन के प्रवास के पहले दिन हरिद्वार पहुंचे हैं।
हरिद्वार पहुँचने पर भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय विधायकों मौजूद रहे।
वहीं उनके अपने प्रवास के पहले दिन हरिद्वार पहुँचने पर भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए और मंगल गीत गाए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया। हरिद्वार में उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्यों के साथ भेंटवार्ता और मुलाकात की। निरंजनी अखाड़े में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि मुझे हरिद्वार से अपना देशव्यापी दौरा शुरू करने का सौभाग्य मिला है। साधु संतों और मां गंगा के आशीर्वाद से पार्टी ऐसे ही देश को यशस्वी बनाने में हमारेशा तत्पर रहेगी। इसके बाद वे हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा आरती में भाग लिया तथा मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।