ELECTION

निकाय चुनावः प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ मतपेटियों में बंद

  • -मतदाताओं ने निकाय चुनाव को लेकर खासा उत्साह
  • -भाग्य मत पेटी  में हुआ बंद , 20 नंवबर को होगी मतगणना 
  • -काशीपुर के एक वार्ड में चुनाव चिह्न गलत छपने पर मतदान स्थगित 
देवभूमि मीडिया  ब्यूरो 

देहरादून । प्रदेश के 92 में से 84 नगर निकायों के चुनाव के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया। 1257 मतदान केंद्रों के 2664 मतदेय स्थलों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह दस बजे तक 11 फीसद मतदान हुआ। 12 बजे तक 30 फीसद तक मतदान हुआ। दोपहर दो बजे तक 43 फीसद मतदान हुआ। जबकि चार बजे तक 59.97 फीसद मतदान हो चुका था। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्घ्साह है। मतदान केंद्रों में मतदातों की लंबी कतारें लगी हुई थी। 

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निकाय चुनाव में आज, रविवार को प्रदेश में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल की भी उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आज नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में सम्पन्न शांति पूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश में लोकतंत्र की मजबूती व परिपक्वता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मतदान के लिए जिस उत्साह का परिचय दिया, वह उल्लेखनीय है। मुख्यमंत्री ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की और कहा कि उनके अथक परिश्रम से मतदान तक की प्रक्रिया सफलता के साथ सम्पन्न हो सकी। उन्होंने कहा कि मतगणना और परिणाम घोषणा के बाद प्रदेश में नगर निकायों में स्थानीय सरकारों का गठन हो जाएगा।
वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पत्नी और बेटी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम रावत ने कहा कि सुबह से ही मतदाताओं का जिस तरह का रुख रहा है, वह सीधे-सीधे भाजपा की तरफ नजर आ रहा है। सरकार के कामकाज को वोट मिल रहा है।  त्रिवेंद्र रावत सुबह दस बजे डिफेंस कॉलोनी स्थित बूथ पर पहुंचे। यहां उस वक्त गिनती के मतदाता था, जबकि बाहर मीडिया कर्मियों की भीड़ लगी थी। बूथ से 100 मीटर पहले ही वह कार से उतर गए और फिर भाजपा के बस्ते पर जाकर उन्होंने मतदाता पर्ची ली। इसके बाद पैदल ही बूथ के अंदर पहुंचे।
सीएम के स्वागत के लिए यहां भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और पार्षद प्रत्याशी सरिता रावत भी मौजूद थीं।  वोट डालने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के कामकाज के अलावा प्रत्याशियों की व्यक्तिगत छवि को देखते हुए वोट हो रहा है। साथ ही स्वच्छता की दिशा में उठाए गए कदमों के अलावा मलिन बस्तियों पर कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार के बोल्ड डिसीजन पर भी आम जनता साथ दे रही है। राज्य में कानून व्यवस्था का राज कामयाब हुआ है, सरकार किसी के दबाव में काम नहीं कर रही है। पूर्व में जिस तरह के पॉलिटिकल प्रेशर के अलावा माफिया और ब्लैकमेलर्स हावी रहते आए हैं, उन पर पूरी तरह लगाम लगी है और सरकार बगैर दबाव के काम कर रही है। यह चुनाव का बड़ा मुद्दा रही। सरकार ने विकास की जो नई नीतियां बनाई और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से राज्य को जो दिशा मिली है, वोट देते वक्त प्रबुद्धजन उसे प्रमुखता दे रहे हैं। 
वहीं, उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के वार्ड 31 में बेलेट पेपर में पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गलत छपने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां अब सोमवार को मतदान होगा। पार्षद पद के लिए हो रहे मतदान में चुनाव चिह्न बदले जाने से मतदान करीब डेढ़ घंटे प्रभावित रहा। इस बीच प्रशासनिक वार्ता के बाद मेयर पद के चुनाव पर मतदान जारी रहने की घोषणा कर दी गई। जिसके बाद पार्षद प्रत्याशी समर्थक भड़क गए। उन्होंने मेयर और पार्षद पद का चुनाव साथ कराने की मांग की। लोगों को उग्र होते देख पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। वार्ड नंबर-31 के लिए उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रथम गेट में तीन बूथ बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतदान होना शुरू हुआ। आधे घंटे हुई वोटिंग के बाद पता लगा कि बैलट पेपर पर पार्षद प्रत्याशी नजमी के चुनाव चिह्न पंखा की जगह पार्षद प्रत्याशी विलाल का चुनाव चिह्न सिलेंडर, जबकि विलाल के चुनाव चिह्न की जगह नजमी का चुनाव चिह्न छप गया। इस पर चुनाव को रुकवा दिया गया। डेढ़ घंटे चली प्रशासनिक वार्ता के बाद 10 बजे पार्षद पद के लिए सोमवार को मतदान कराए जाने का के साथ ही मेयर प्रत्याशी के लिए मतदान निरंतर जारी रखने का एनाउंस किया गया। इससे पार्षद प्रत्याशियों के समर्थक भड़क गए। उन्होंने दोनों का चुनाव एक साथ कराने की मांग की लेकर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की। लोगों को उग्र होते देख सीओ राजेश भट्ट व कोतवाल चंचल शर्मा ने कमान संभाली। उन्होंने भीड़ को खदेड़ते हुए चेतावनी दी कि यदि मतदान केंद्र के पास किसी ने भी कोई अभद्रता या वोटरों को रोकने की कोशिश की। तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी देहरादून में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लाइनें लग गई थी। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर लोगों कों लाइनों में लगकर दो-दो घंटे तक अपनी मतदान की बारी का इंतजार करना पड़ा। हरिद्वार जिले के भगवानपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हो गया। सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से शांत किया। वहीं दूसरी ओर, झबरेड़ा में वोट डालने के लिए रही एक महिला को हार्ट अटैक हो गया जिससे मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। महिला को एंबुलेंस के जरिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया।
नगर निगम रुड़की और नगर पालिका परिषद श्रीनगर व बाजपुर में विभिन्न कार्यों के लंबित रहने के कारण उन्हें मौजूदा चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा गया है। बदरीनाथ, गंगोत्री व केदारनाथ निकायों में चुनाव नहीं होते, जबकि सेलाकुई और भतरौंजखान के मामले में कानूनी पेच फंसा है। मतदान केंद्रों व स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई। मतदान केंद्रों व स्थलों की वीडियोग्राफी भी की गई। आयोग का दावा है कि 20 नवंबर को सुबह से मतगणना प्रारंभ होने के बाद इसी दिन देर रात तक सभी नतीजे सामने आने की संभावना है। नगर निकायों में वार्डों की संख्या के हिसाब से मतगणना टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे नतीजे देर रात तक मिलने की उम्मीद है।

सात नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों ने नाम जिनका भाग्य हुआ मतपेटियों में बंद 

देहरादून नगर निगम: 11 प्रत्याशी 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) – दिनेश अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) -सुनील उनियाल गामा
बहुजन समाज पार्टी (BSP) – विभूति
आम आदमी पार्टी (आप ) – रजनी रावत
समाजवादी पार्टी -अंजना वालिया
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल – विजय कुमार बौडाई
निर्दलीय – रामसुख , अभय जोशी , जगमोहन मेंदीरता , विजय जगवान, सरदार खान (पप्पू)

हरिद्वार नगर निगम: 7 प्रत्याशी 

कांग्रेस -अनीता शर्मा
भाजपा -अन्नू कक्कड़
निर्दलीय -शीबा खान
बसपा -निर्माला शर्मा
आम आदमी पार्टी- हेमा भंडारी
यूकेडी -सरिता पुरोहित
यूकेडी डेमोक्रेटिक- संगीता बंसल

ऋषिकेश नगर निगम:4प्रत्याशी 

भाजपा -अनिता ममगई
कांग्रेस – लक्ष्मी सजवाण
निर्दलीय बीनादीप शर्मा
आप पार्टी- मंजू शर्मा

कोटद्वार नगर निगम- 9प्रत्याशी 

भाजपा -नीतू रावत
कांग्रेस -हेमलता नेगी
बसपा -शोभा बहुगुणा भंडारी
यूकेडी -ऊषा सजवाण
लोजपा -रजनी थपलियाल
निर्दलीय -विभा चौहान, शशी नैनवाल, सुधा सती, कलावती देव
हल्द्वानी नगर निगम – 9
जोगेंद्र रौतेला – भाजपा
सुमित हृदयेश – कांग्रेस
शुएब अहमद – सपा
शिव गणेश – बसपा
सुशील उनियाल – उत्तराखंड क्रांति दल
गीता बल्यूटिया – आप
अनिल कुमार सिंह – निर्दलीय
रूपेंद्र नागर – निर्दलीय
ललित मोहन डालाकोटि- निर्दलीय

काशीपुर नगर निगम- 3 प्रत्याशी 

ऊषा चौधरी – भाजपा
मुक्ता सिंह – कांग्रेस
अब्बास उर्फ एमए राहुल – बसपा

रुद्रपुर नगर निगम-8 प्रत्याशी 

रामपाल – भाजपा
नंदलाल – कांग्रेस
रामबाबू – आप
रामसिंह सागर – सपा
सोना सिंह -बसपा
रामचंद्र सागर – यूकेडी
सुनील आर्य और बाबूराम – निर्दलीय

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »