EXCLUSIVEUTTARAKHAND

क्या हरक के खिलाफ होगी CBI जांच ? MLA की CM से बड़ी मांग।

चुनाव के दौरान लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत और हरक सिंह रावत के बीच खूब बयानबाज़ी हुई थी। तब महंत दिलीप रावत ने वन विभाग के कामों की जांच की मांग की थी।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। भाजपा के फिर से सत्ता में आने के बाद उन्होंने हरक सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है ,इससे हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है

सीएम धामी को लिखे पत्र में उन्होंने श्रम विभाग में 2017 -2018 से 2021 तक में हुई अनियमिताओं की CBI जांच की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि श्रम विभाग में 2017 -2018 से 2021 तक श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए विभन्न कार्यक्रम चलए गए थे व् श्रमिकों को सिलाई मशीने ,साइकिले और विभन्न प्रकार के यंत्र एव श्रमिकों की लड़कियों के विवाह के लिए धनराशि दी गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »